गेहूँ की खरीद में पनग्रेन मोहरी एजेंसी – ज़िलाधीश

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 07 मई:बीती शाम तक ज़िलो की मंडियों ‘दुह अलग -अलग एजेंसियाँ की तरफ से 551587 मीटरिक टन गेहूँ ख़रीदी जा चुकी है और गेहूँ की खरीद में पनग्रेन मोहरी एजेंसी के तौर पर उभरी है और पनग्रेन की तरफ से अब तक 141941 मीटरिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। इसी तरह मारकफैड की तरफ से 122571 मीटरिक, पनसप की तरफ से 139836 मीटरिक टन, पंजाब वेयर हाऊस की तरफ से 74743 मीटरिक टन और एफ:थी:आई की तरफ से 76496 मीटरिक टन गेहूँ की खरीद की गई है। यह जानकारी देते ज़िलाधीश अमृतसर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि ज़िलो की मंडियों में से ख़रीदी गई गेहूँ की उठवाई में तेज़ी लाने के लिए सबंधित खरीद एजेंसियाँ को सख़्त आदेश दिए गए हैं जिससे गेहूँ सरकारी गोदामों में भंडार की जा सके और किसानों को खरीद की गेहूँ की अदायगी के तौर पर 746.95 करोड़ रुपए अदा किये गए हैं।ज़िलाधीश ने बताया कि खरीद की गई गेहूँ के लिए पनग्रेन एजेंसी की तरफ से 193.25 करोड़ रुपए, मारकफैड की तरफ से 175.37 करोड़ रुपए, पनसप की तरफ से 225.73 करोड़ रुपए, वेअरहाऊस की तरफ से 117.99 करोड़ रुपए और एफ:सी:आई की तरफ से 34.61 करोड़ रुपइै की अदायगी की जा चुकी है और किसानों को खरीद की फ़सल की अदायगी 48 घंटों में यकीनी बनाई जा रही है।उन बताया कि हमारा अंदाज़ा 7लाख मीटरिक टन गेहूँ की खरीद का है और अब तक हम 75 प्रतिशत से अधिक की खरीद कर चुके हैं। आशा है कि हम आने वाले दिनों में बाकी रहते खरीद भी सुखदायक और सुरक्षित ढंग के साथ अपना लक्ष्य पूरा करेंगे।

Check Also

मिलकर करना होगा किसानों की समस्या का हल – सांसद औजला

गुरजीत सिंह औजला ने मुद्दों के हल के लिए बीजेपी नेता तरणजीत संधू से की …